केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् का 45 वाँ स्थापना दिवस सम्पन्न

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : कण्वाश्रम कोटद्वार, शुक्रवार,3 जून 2022, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के 45 वें स्थापना दिवस समारोह का ऑफलाइन व ऑनलाइन आयोजन गुरुकुल कण्वाश्रम कोटद्वार में सोल्लास किया गया । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हम युवा निर्माण के कार्य को और अधिक तीव्र गति देंगे । परिषद ने बहुकुण्डिय यज्ञ,राष्ट्रीय मुद्दों पर धरने प्रदर्शन,योग साधना शिविर,विचार गोष्ठियां आदि द्वारा समाज में एक अलग पहचान बनायी है।आज राष्ट्रवादी चिंतन व विचार को आत्मसात करने की दिशा में काम करना होगा।

हरियाणा सरकार के पूर्व राज्य ओषधि नियंत्रक डॉ.नरेन्द्र आहुजा विवेक ने कहा कि महर्षि दयानंद जी महान समाज सुधारक थे उनके मंतव्य आज भी प्रासंगिक हैं,उसे जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना है।परिषद् दयानंद जी की विचारधारा को नई पीढ़ी में प्रेरित करने का सराहनीय कार्य कर रही है। आचार्य गवेन्द्र शास्त्री ने कहा कि महर्षि दयानंद जी के आदर्शों पर चलकर ही समाज व देश का नवनिर्माण सम्भव है। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि वैदिक विचारधारा को सुनना, बोलना,प्रसारित करना हमे अति प्रिय है।आर्य समाज एक जीवन जीने का मार्ग है। योगिराज विश्वपाल जयन्त ने समाज व राष्ट्र के कार्यों की चर्चा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। गायिका प्रवीना ठक्कर, कौशल्या अरोड़ा,जनक अरोड़ा, उमा मिगलानी, दीप्ति सपरा,अंजु आहुजा, ललिता आर्या,कमला हंस, कुसुम भंडारी ने मधुर भजन प्रस्तुत किये।