BCCI के सामने कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप फाइनल में क्यों हारी थी टीम इंडिया?

Spread This

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली भारत की हार अभी तक फैंस को हज़म नहीं हो रही है। पूरे टूर्नामेंट में जहां टीम इिंडिया ने 10 मैच जीते वहीं फाइनल में आकर ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त हो कर भारतीय फैंस अभी तक सदमें में है। वहीं अब इस बीच कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि आखिर भारत में फाइनल में क्यों हार का सामना करना पड़ा।  एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि फाइनल में उन्हें जितनी टर्न की उम्मीद थी, पिच से उतनी मदद नहीं मिली। अगर पिच से हल्की से भी मदद मिलती तो स्पिनर्स कमाल कर सकते थे और मैच में टीम इंडिया की वापसी हो सकती थी।

IMAGES SOURCE : GOOGLE

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच अहमदाबाद में हुआ था, जहां पहले इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था। वैसे तो फाइनल जैसे बड़े इवेंट के लिए नई पिच का इस्तेमाल होता है, लेकिन यहां पुरानी पिच का इस्तेमाल किा गया जो टीम इंडिया के लिए अच्छी साबित नहीं हुई।  वहीं बोर्ड की ओर से फाइनल में मिली हार पर रोष जताया गया है, हालांकि टीम मैनेजमेंट की ओर से कहा गया है कि हमारी रणनीति 10 मैच में सफल रही और वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार था।  इसके अलावा हाल ही में इसी बैठक में राहुल द्रविड़ और उनकी टीम को जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक एक्सटेंशन दिया गया है और वो कोच बने रहेंगे।