महिला शक्ति परिवार व समाज का आधार -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

Spread This

दिल्ली, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन किया गया । मुख्य अतिथि शिक्षाविद निष्ठा भारद्वाज ने कहा कि आज के युग में नारी अब अबला नहीं अपितु सबला है। वह अपने पैरों पर खड़ी हैं और समाज व राष्ट्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही हैं । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि नारी शक्ति परिवार व समाज का आधार है, सारी रचना उसके आसपास ही घूमती है। जैसा वह निर्माण करती है वैसा ही समाज बनता है। डॉ सुषमा आर्य ने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती व आर्य समाज नारी को सम्मान देने की बात करते हैं।

आचार्य विमलेश बंसल ने कहा कि पूरे विश्व में आज नारी का सम्मान बड़ा है वह हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है। प्रो करुणा चांद ना ने कहा कि भौतिक उन्नति के साथ साथ परिवार के दायित्व का भी ध्यान रखना होगा जिससे पारिवारिक ढांचा सुरक्षित रहे । सुश्री आस्था आर्य,रजनी चुग, रजनी गर्ग, अंजू मेहरोत्रा आदि ने भी अपने विचार रखे और नारी योगदान की चर्चा की। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि समाज को नारी शक्ति की सेवाओं को देखते हुए पूरा सम्मान देना चाहिए साथ ही नारी शक्ति को भी ध्यान रखना चाहिए कि कोई ऐसा काम नहीं करे जिससे प्रतिष्ठा पर आंच आये। गायिका पिंकी आर्य, रचना वर्मा, कुसुम भंडारी, नताशा कुमार, दीप्ति सपरा आदि ने मधुर गीत सुनाए।