रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राहत की खबर, कीव में हटा वीकेंड कर्फ्यू- भारतीय छात्रों को रेलवे स्टेशन जाने की दी सलाह

Spread This

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध  में एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है। वहीं, भारत ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकासी के लिए ट्रेन स्टेशन जाने को कहा है।

यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया है कि भारतीय छात्रों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का इंतजाम किया गया है, रेलवे स्टेशन से यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों तक ट्रेन जाएगी। यूक्रेन रेलवे निकासी के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है। वहीं, भारत सरकार ने ऑपररेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए एक खास ट्विटर हैंडल बनाया है।  इस ट्विटर अकाउंट पर यूक्रेन के बॉर्डर से लगते देशों हंगरी, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवैक रिपब्लिक- के हैल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं।

Source News: punjabkesari