Regular International Flights Ban: भारत ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर अगले आदेश तक बढ़ाया प्रतिबंध

Spread This

विमानन नियामक DGCA ने सोमवार को कहा कि देश में रेगुलर अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 19 जनवरी को निलंबन 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद 23 मार्च, 2020 से भारत में अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं। हालांकि, इसके बाद गठित एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को एक परिपत्र में कहा कि सक्षम प्राधिकारी ने भारत से रेगुलर अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को अगले आदेश तक बढ़ाने का फैसला किया है। परिपत्र में कहा गया कि यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय मालवाहक उड़ानों तथा DGCA द्वारा विशेष रूप से मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा।