AIIMS की रिसर्च में खुलासा…रहें सावधान, इस वायरस के कारण तेजी से फैल रहा ‘आई फ्लू’

Spread This

देश के कई राज्यों में इन दिनों ‘आई फ्लू’ (eye flu) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते साल की तुलना में इस बार ‘आई फ्लू’ के मामले ज्यादा हैं। वहीं दिल्ली एम्स की रिसर्च सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इस बार मामले ज्यादा क्यों आ रहे हैं। एम्स की रिसर्च के मुताबिक एडिनोवायरस की वजह से आई फ्लू के मामलों में इतना इजाफा हो रहा है। एडिनोवायरस काफी खतरनाक होता है। इसकी वजह से आंखें लाल हो जाती है और इंफेक्शन भी होता है। यह वायरस लंग्स पर भी असर डालता है।

एम्स की रिसर्च के मुताबिक आई फ्लू के 80 फीसदी मरीजों में एडिनोवायरस मिला है। कमजोर इम्यूनिटी वालों को आसानी से शिकार बनाता है। हालांकि यह नया वायरस नहीं है। हर साल बरसात के मौसम में यह एक्टिव होता है क्योंकि तब तापमान में नमी होती है लेकिन इस बार कई राज्यों में आई बाढ़ के कारण इशके मामले बढ़ रहे हैं। एम्स के आरपी सेंटर के प्रमुख डॉ. जे.एस तितियाल के मुताबिक इस बार बड़ी संख्या में आई फ्लू के मरीज आ रहे हैं और लोगों को सलाह दी जाती है कि हल्के लक्षण दिखने पर भी इसे इग्नोर न करें। लोगों को सलाह है कि वे आई फ्लू के लक्षण दिखने पर सावधानी बरतें।

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल, जीटीबी, संजय गांधी अस्पताल सहित एम्स की ओपीडी में हर दिन 100 से ज्यादा आई फ्लू के मामले आ रहे हैं। हालांकि यह हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रही है लेकिन बच्चे इससे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं।

 

आई फ्लू में ऐसे करें आंखों का बचाव

  • संक्रमित व्यक्ति के रुमाल और तौलिया को न छूएं
  • नियमित अंतराल पर अपने हाथ धोते रहें
  • आंखों को बार-बार न छूएं
  • दिन में दो से चार बार आंखों को धोते रहें
  • अगर आंखों से पानी आ रहा है तो खुद से इलाज न करें, डॉक्टर से सलाह लें
NEWS SOURCE : punjabkesari