शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का कोविड टेस्ट निगेटिव, क्या दूसरे वनडे मैच में उन्हें मिलेगा मौका!

Spread This

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन व मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कोविड 19 टेस्ट निगेटिव आया है। निगेटिव होने के बाद उन्हें ट्रेनिंग में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी गई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने एएनआई को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बल्लेबाज अब निगेटिव हैं और ट्रेनिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

सूत्र ने एएनआई से कहा कि रितुराज गायकवाड़ अभी भी आइसोलेशन में हैं जबकि धवन और श्रेयस अय्यर निगेटिव हो गए हैं और ट्रेनिंग कर सकते हैं। धवन और श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के साथ मंगलवार को शाम की ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि भारतीय टीम के चार खिलाड़ी शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी पहले वनडे मैच से ठीक पहले कोविड पाजिटिव हो गए थे। इसकी वजह से ये खिलाड़ी पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

इन खिलाड़ियों को पाजिटिव होने के बाद मयंक अग्रवाल, ईशान किशन और शाहरुख खान को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया था। पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग की थी और इस मैच में भारत को वेस्टइंडीज पर 6 विकेट से जीत मिली थी। अब दूसरे वनडे में केएल राहुल की टीम में वापसी हो चुकी है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित और केएल राहुल दूसरे मैच में पारी की शुरुआत कर सकते हैं और ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं धवन और श्रेयस ठीक तो हो गए हैं, लेकिन दूसरे वनडे में उनके खेलने को लेकर किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

Source News: jagran