तारा नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद : तारा नेत्रालय द्वारा इबुआ कालोनी स्थित सोनी पब्लिक स्कूल व जैन कॉन्वेंट स्कूल में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया। इस शिविर मे नेत्र जाँच, दवाईयों, चश्मे मुफ्त दिए गए| इस कैम्प से लगभग 613 लोगों ने आँखो की जाँच कराई व 32 लोगों को मोतियाबिंद आप्रेशन के लिए चयनित किया गया| उनका तारा नेत्रालय द्वारा निशुल्क आप्रेशन कराया जाएगा| इस शिविर में बीपी , शुगर की भी जाँच की |

तारा नेत्रालय द्वारा आई टीम में डॉ अनुराग, डाँ सतवीर यदुवंशी, डॉ. मनीष कश्यप, आयुष, शीतल, सूरज, अंजू, कोमल भारद्वाज, कोमल, सुखेन अरविन्द रामेश्वर आदि आए | दोनो स्कूल के चैयरमैन डॉ. अमित जैन ने बताया कि हमारे स्कूल स्लमबस्ती मे है। यहाँ पर लोगो के पास समय व पैसो का अभाव है जिसके कारण लोग अपनी आँखो की जाँच नहीं करा पाते | आज लोग स्मार्ट फोन ज्यादा इस्तमाल करते है जिससे आँखो में कई समस्याए हो जाती है। रविवार को कैम्प लगाने से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा पाते हैं। स्कूल की प्रिसिपल डॉ सारिका जैन ने कैम्प के अंत मे तारा नेत्रालय से आई टीम, अपने स्टाफ व समाजसेवी सचिन तवर का धन्यवाद किया |