मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : श्रीराम ए क्रिएशन वर्ल्ड के बैनर तले फिल्म निर्माता अविनाश कवथनकर द्वारा निर्मित मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है। राजीव कृष्णा रेवंद्कर् के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर महेंद्रा एंड महेन्द्रा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी व बॉलीवुड के नामचीन शख्शियतों की उपस्थिति में इम्पा हाउस (मुंबई) के प्रीव्यू थिएटर में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान जारी किया जा चुका है। इस फिल्म के निर्माता
अविनाश कवथनकर मुंबई स्थित ‘महेन्द्र एंड महेन्द्रा लिमिटेड कंपनी में 1991 से कार्यरत हैं। उन्होंने फिल्म ‘लोरी’ के मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि फिल्म निर्माण करना व अभिनय करना उनका बचपन का सपना रहा है, जो इस फिल्म ‘लोरी ‘के ज़रिये पूरा होने जा रहा है, आगे भी वे फिल्म निर्माण जारी रखेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि ‘लोरी’ एक ऐसी युवा लड़की की कहानी है, जो शहर में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह जब अपनी माँ से मिलने गांव आती है तो उसे माँ नहीं मिलती, फिर वह अपनी माँ की खोज कैसे करती है, उसे किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यही इसका मुख्य विषय है। फिल्म निर्माता अविनाश कवथनकर ने इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। कुमार डोंगरे के कलात्मक सिनेमेटोग्राफी से सजी इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर मा.राजू दास, आर्ट डायरेक्टर राजू माली और कोरियोग्राफर विशाल पटेल व शशि दक्शन हैं। इस फिल्म के लिए गीतकार अल्ताफ शेख के द्वारा लिखे गए गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार अल्ताफ शेख और सुधीर ने और स्वर दिया है बॉलीवुड के चर्चित सिंगर सुरेश वाड़कर,उर्मिला धांगर, स्वप्निल बांधोकर प्रियंका बर्वे और अंजली गायकवाड ने। इस फिल्म के मुख्य कलाकार पंक्ति पटेल , अविनाश कवथंकर अभिलाष गैरा, प्रतिभा शिम्पी, राजकुमार ढेरंगे, रंजीत दास, शान कक़्कर, आरती शिंदे आदि हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय