भारत रत्न से सम्मानित पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : अहा स्टूडियो और एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के जीवन पर आधारित एक द्विभाशी बायोपिक ‘हाफ लायन’ का प्रीमियम पैन इंडिया सीरीज हिन्दी तेलुगू और तमिल भाषाओं में भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और विनय सीतापति द्वारा लिखी गई किताब ‘हाफ लायन’ पर आधारित इस बायोपिक सीरीज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के राजनीतिक जीवन से जुड़े अनछुए तथ्यों को चित्रित किया गया है।

केंद्र सरकार ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का एलान किया। पी वी नरसिम्हा राव भारत में आर्थिक उदारीकरण के जनक माने जाते हैं। केंद्र सरकार का यह एलान 1991 से 1996 तक पी वी नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान उनके महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करता है। इस घोषणा के बाद अहा स्टूडियो और अप्लॉड एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज ‘हाफ लायन’ के प्रति सिनेप्रेमियों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय