राम शर्मा (एनआरआई) की भोजपुरी फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ को मिले ‘बेस्ट फिल्म’ सहित 4 अवार्ड दुबई में

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : भारतीय मूल के पोलैंड निवासी (एनआरआई) राम शर्मा द्वारा निर्मित की गई पावर स्टार पवन सिंह, हॉट केक अंजना सिंह स्टारर सुपरहिट भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ ने दुबई में चार अवार्ड जीता है। जी हाँ! दुबई में आयोजित इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में श्रीलंकन ब्यूटी जैकलिन फर्नांडीस और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा के हाथों ‘बेस्ट फिल्म’ का अवॉर्ड प्रोड्यूसर राम शर्मा को दिया गया। इसके साथ ही इस फिल्म के हीरो पवन सिंह को ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड, हीरोइन अंजना सिंह को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड और इस फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा को ‘बेस्ट राइटर’ का अवार्ड दिया गया। अपनी फिल्म को मिले 4 बेस्ट अवार्ड को लेकर राम शर्मा (एनआरआई) ने सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले सुपर हिट फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ का भव्य पैमाने पर निर्माण किया था, इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ में की गई थी। इस फिल्म को सिनेमाघरों में को खूब सराहना मिली और बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया। इसका ट्रेलर पोलैंड की राजधानी वारसॉ शहर में लांच किया गया था। राम शर्मा (NRI) कृत फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ के  निर्माता राम शर्मा (NRI) हैं। निर्देशक चन्द्र भूषण मणि हैं। निर्माता राम शर्मा ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए पवन सिंह, अंजना सिंह, डिंपल सिंह, राखी, बीना पांडेय और डायरेक्टर व प्रोडक्शन टीम को तहेदिल से धन्यवाद दिया।