बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड से नवाजे गए विपिन एच सिंह, मिल रहीं हैं बधाईयां

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : कहते हैं कि जहां चाह वहीं राह… जी हाँ! अपनी धुन के पक्के, सरल स्वभाव के धनी एक्टर विपिन एच सिंह ने एक बार फिर अपने जनपद गोंडा का नाम रोशन किया है। विपिन सिंह के नाम एक और खिताब बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर हासिल हुआ है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार रमाडा होटल में आयोजित हुए अवार्ड शो के दौरान बॉलीवुड फिल्म स्टार अरबाज खान के हाथों गोंडा के फिल्म कलाकार विपिन एच सिंह को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। जिसके लिए उन्हें भर भर कर बधाईयां व शुभकामनाएं मिल रही है। इस अवॉर्ड शो में फिल्मी दुनिया की जानी मानी अदाकारा मुग्धा गोडसे एवं शहजान पदम श्री भी उपस्थित थीं। गौरतलब है कि एमबीए की पढ़ाई पूरी कर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर इंजीनियर व फ़िल्म अभिनेता विपिन एच सिंह ने फिल्मी जगत में 2005 में फिल्म छैला बाबू से एंट्री मारी थी, तब से लेकर आज तक तरक्की की राह तय करते हुए 32 भोजपुरी फिल्म एवं कुछ हिन्दी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का जौहर दिखाया है।

साथ ही 120 म्यूजिक वीडियो अल्बम में भी परफॉर्मे किया है। उनकी आने वाली फिल्में – मनाला डायरी, दर्द और अंत, रेमेडियल क्लास है। बता दें कि विपिन एच सिंह ने पहली फिल्म छैला बाबू के बाद फिल्म ‘गंगापुत्र’ में खलनायक का रोल खलनायक के अभिनय में भी काम किया। इसके बाद कंगना खनके पिया के अंगना, नाग नागिन, इ रिश्ता अनमोल बा, कंगन कलश आदि फिल्मों में काम करने के साथ नेपाली फिल्म निर्मला, परिन्दा में भी अभिनय किया है।