सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘डबल एक्सएल’ 14 अक्टूबर को रिलीज होगी

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : वरिष्ठ पत्रकार कालीदास पांडे ने बताया कि टी- सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अज़ीज़ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डबल एक्सल’ (Double XL) का टीजर जारी किए जाने के बाद इस फिल्म का रिलीज डेट की घोषणा निर्माताओं के द्वारा कर दी गई है। सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘डबल एक्सएल’ 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। भारत और यूके में बड़े पैमाने पर शूट की गई इस फिल्म में डबल एक्सएल दो प्लस-साइज की महिलाएं हैं, एक जो उत्तर प्रदेश से हैं और दूसरी जो अर्बन न्यू दिल्ली से हैं और दोनों एक ऐसे समाज से हैं जहाँ उन्हें अक्सर एक महिला के रूप में उनकी साइज के साथ सुंदरता या आकर्षण के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है, इस फिल्म के लिए उन्होंने वजन भी बढ़ाए हैं ताकि वे अपने किरदार को वास्तविक रूप दे सकें। इस फिल्म में उनके साथ जहिर इकबाल, महत राघवेंद्र नज़र आयेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.