सभा में लहराई थी तलवार, राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

Spread This

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। ठाणे के कमिश्नर जयजीत सिंह ने राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है। दरअसल, राज ठाकरे पर मंगलवार को उत्तर सभा में तलवार लहराने का आरोप लगा है। इससे पहले महाराष्ट्र गृह विभाग ने कहा था कि राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा।


इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, जिसमें राज ठाकरे एक सभा में तलवार लहराते दिखाई दे रहे हैं। बता दें हाल ही में राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर पर बयान देकर सुर्खियां बटौरी है,  उन्होंने कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को अल्टीमेटम देकर डेडलाइन तय की। राज ठाकरे ने कहा कि अगर 3 मई तक सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाएगी तो इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

source news: punjabkesari