बलराम भाटी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा,वार्ड 7 से लड़ेंगे नगर निगम चुनाव

Spread This

फरीदाबाद : आज आम आदमी पार्टी के एन आईटी 86 विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी व प्रवासी सेल के साउथ जोन अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ बलराम भाटी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।जबसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने प्रवासी नेता संतोष यादव को 6 जिला और 23 विधानसभा की कामना सौपी है तभी से ताबड़ तोड़ फ़रीदाबाद में कार्यकर्ताओं का जनसैलाब बढ़ता जा रहा है।

आज वार्ड 7 में कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए संतोष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सरमायदारों की सरकार है और जबसे भाजपा सरकार है फ़रीदाबाद के हालात नाजुक हैं, सीवर,सड़क,पानी ,नाली की समस्या से जनता दुःखी है और क्षेत्र में गुंडागर्दी का माहौल है। प्रवासी नेता संतोष यादव ने कहा कि बलराम भाटी युवा समाजसेवी है और गरीब ,दिन दुखियों के लिए बढचकर भाग लेते है और कोरोनकाल में भी गरीब प्रवासियों के लिए अनाज की ब्यवस्था की और हमेशा वार्ड 7 के टूटी फूटी सड़को ,टूटी नाली और गंदे जलभराव की आवाज प्रसाशन के सामने उठाते रहते है इस मौके पर साउथ जोन अध्यक्ष ब्यापार सेल अमन गोयल और जोन कोषाध्यक्ष हरिंदर भाटी ने बलराम भाटी को पटका और टोपी पहनाकर सदस्यता दिलवाई।

और इस मौके पर वार्ड 7बीके भावी पार्षद उम्मीदवार बलराम भाटी ने कहा कि वार्ड 7 की जनता मूलभूत जनसुविधा से वंचित हैं और घर घर घर जाकर दिल्ली मॉडल को जनता के बीच पंहुचाने का काम करूंगा और जिस दिन जनता ने पार्षद बनाकर भेजा तो क्षेत्र में सड़क,नाली,पानी की समस्याओं से निजात दिलवाऊंगा। इस मौके पर ब्यापार सेल अध्यक्ष तेजवंत बिट्टू,महिला अध्यक्ष गीता शर्मा,युवा जोन संगठन मंत्री सोनू सिसोदिया,सतपाल मुंजाल प्रधान अशोक चोपड़ा, अमरीक सिंह कश्यप, हेमंत ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, पूना ठाकुर, आनंद राजपूत, रविंद्र पाल, सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे l