12 से 15 महीने में 80,000 तक जा सकते हैं चांदी के भाव!
अमेरिका में रिकॉर्ड महंगाई के बीच सोना और चांदी की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है। सप्ताह के आखिरी दिन MCX पर चांदी 246 रुपए की गिरावट के साथ 63020 रुपए के स्तर पर बंद हुई। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि फिलहाल चांदी की कीमत पर दबाव जरूर है लेकिन अगले 12-15 महीनों में यह 80 हजार के स्तर को छू सकती है।
वर्तमान स्तर से इसमें 27 फीसदी की तेजी देखी जा सकती है। कोरोना के कारण 2020 में सोना और चांदी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि, 2021 में दोनों महंगी धातुओं ने नेगेटिव रिटर्न दिया। पिछले साल MCX पर गोल्ड ने 4 फीसदी और सिल्वर ने 8 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया था। मई डिलिवरी वाली चांदी इस सप्ताह 63834 रुपए के स्तर पर बंद हुई है।
MCX पर इस सप्ताह सोना 49102 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। अप्रैल डिलिवरी वाला सोना इस सप्ताह 147 रुपए के उछाल के साथ बंद हुआ। जून डिलिवरी वाला सोना 229 रुपए की तेजी के साथ 49275 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। सर्राफा बाजार में इस सप्ताह सोने में मामूली तेजी रही, जबकि चांदी की कीमत में 626 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 22 रुपए की तेजी के साथ 48669 रुपए के स्तर पर और चांदी 626 रुपए की गिरावट के साथ 62214 रुपए के स्तर पर बंद हुई।