नया आर्डर: बरात निकालने पर प्रतिबन्ध, शादियां घर में या कोर्ट में करें, सिर्फ 11 लोग जुटें

Spread This
फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ]  आज से हरियाणा में महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा के नाम से सख्ती शुरू हुई है, इस बार इसे लॉकडाउन नाम नहीं दिया गया है लेकिन सख्ती पहले से भी बढ़ा दी गयी है
इस बार के आर्डर में सब कुछ पहले जैसा ही है, बस तीन बदलाव किये गए हैं, शादी विवाह और समारोह के लिए सख्ती और बढ़ा दी गयी है अब शादी विवाह और अंतिम संस्कार में ज्यादा से ज्यादा 11 लोग शामिल हो सकते हैं इसके अलावा शादी विवाह सिर्फ घर में या कोर्ट में ही की जा सकती है और 11 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। आर्डर में साफ़ साफ़ कहा गया है कि बरात निकालने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.