7 से 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RLD, समाजवादी पार्टी और RLD के बीच सीटों को लेकर बनी सहमति

Spread This

लखनऊ: लोकसभा में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा और आर एल डी अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच सहमति बन गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 7 से 8 सीटों पर जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी का संयुक्त प्रत्याशी मैदान में उतरेगा। हालांकि अभी तक पार्टी की तरह से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। लेकर सपा प्रमुख अखिलेश और जयंत ने अपने मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है।

अखिलेश ने लिखा राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!  वहीं आरएलडी अध्यक्ष ने लिखा कि राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!

बता दें कि कांग्रेस और सपा दोनों ही तरफ से कहा गया है कि बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर हमारी अच्छी बातचीत हुई है। सीट शेयरिंग को लेकर पहले राउंड की बैठक में INDIA गठबंधन के बीच औपचारिक बैठक हुई थी। लेकिन कांग्रेस को कितनी सीट अखिलेश यादव देंगे इसके लिए कोई घोषणा नहीं हुई है।

NEWS SOURCE : punjabkesari