जो समाज या संगठन अपने शिक्षकों को याद रखते है वो हमेशा तरक्की करते है – नीरज शर्मा

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद : नीरज शर्मा  विधायक एन आई टी 86 उपरोक्त बाते उन्होंने रेसीडेंट्स वेलफएर एसोसिएशन ड़बुआ कालोनी एन आई टी फरीदाबाद के द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मे कहे । नीरज शर्मा ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज का निर्माण करते है वही हमारे मार्गदर्शक होते हैं शिक्षक का स्थान माता-पिता से भी ऊंचा होता है माता-पिता बच्चों को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्जवल भविष्य की नींव तैयार करता है इसलिए हम चाहे कितना भी बड़े क्यों ना हो जाए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कविंदर चौधरी ने बताया की आरडब्लूए एक गैर सरकारी पंजीकृत एसोसिएशन है जो कि फरीदाबाद की सबसे बड़ी आरडब्लूए मे से एक है। कवीन्द्र ने कहा कि गुरु वो दीपक होते हैं जो अंधरे में भी हमें उजाला देते हैं. वो वृक्ष होते हैं जो खुद धूप सह के हमें छाव देते हैं. और वो पेड़ होते हैं जो हमेशा हमें मीठा फल देते हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉक्टर आर एन सिंह , भगवान सिंह , मुनेश पंडित , हरियाणा बिजली विभाग के एस डी ओ आदि उपस्थितः रहे ।

आरडब्लूए के प्रधान राकेश खटाना ने बताया कि इस समारोह मे ड़बुआ कालोनी के 50 अध्यापकों को सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से डॉक्टर सुभाष शोरायण , बसुदेव शर्मा , अभिषेक सिंह , डॉक्टर अमित जैन एडवोकेट , अजय यादव , राकेश भड़ाना, , दिग्विजय भाटी , राजेश मदान महेंदेर सिंह , आर सी शर्मा , मामेन्दर शर्मा , विनोद भारद्वाज , राहुल भारद्वाज , डॉक्टर दिनेश भारद्वाज , रामबीर भड़ाना , डॉक्टर नरेश चौहान , खजान सिंह , सौरव खटाना , झमम्न लाल शर्मा , डॉक्टर बी के वार्ष्णेय , धरमेश नागर , मनोज नागर , मनोज कुमार शर्मा , डॉक्टर भूपेंद्र शोरायण , सुबित आजाद , लीन , मनीषा , बिजेंद्र दत्त , वीपी पांडे आदि के अलावा मीडिया के कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया जिनमे मुख्यत: मनीष शर्मा एवम् मिथलेश कुमार शर्मा थे। आरडब्लूए के चेयरपर्सन श्रीनिवास शर्मा और कोषाध्यक्ष सी ए अमित कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी को विश्वास दिलाया की आरडब्लूए आगे भी इसी प्रकार से अच्छे काम करती रहेगी । कार्यक्रम मे मंच संचालन आरडब्लूए के महासचिव प्रवेश मलिक ने किया ।