लड़कियों ने मारी बाजी, कुल 93.83% स्टूडेंट्स हुए पास, महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजे

Spread This

महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। कुल 93.83 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में करीब तीन प्रतिशत कम है। पिछले साल कुल 96.94 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।

लड़कियों ने मारी बाजी 
पहले की तरह, लड़कियों ने फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया। इस परीक्षा में 95.87 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.05 रहा। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं में भाग लिया है, वह अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परिणाम का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है।

कोकण संभाग के 98.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए
बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि कोकण संभाग के 98.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए और वह बोर्ड परीक्षा में शीर्ष पर रहा, जबकि नागपुर संभाग 92.05 प्रतिशत के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सबसे नीचे रहा। इसके अलावा कोल्हापुर में 96.73 प्रतिशत, पुणे में 95.64 प्रतिशत, मुंबई में 93.66 प्रतिशत, औरंगाबाद में 93.23 प्रतिशत, अमरावती में 93.22 प्रतिशत, लातूर में 92.67 प्रतिशत और नासिक में 92.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित एसएससी परीक्षा के लिए कुल 15,29,096 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 14,34,898 छात्र उत्तीर्ण हुए।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari