घर से लापता दो नाबालिग बच्चों को क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने दिल्ली पहाड़गंज से तलाश कर किया परिजनों के हवाले

Spread This
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने घर से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिक बच्चा फरीदाबाद में अपनी मौसी के यहां काम सीखने के लिए आया था। जो अब अपने गांव टोहाना फतेहाबाद जा रहा था रास्ता भटकने के कारण दिल्ली में कहीं गुम हो गया था। जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा थाना सदर टोहाना में दी गई। जिस पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट फरीदाबाद की टीम ने बच्चे को दिल्ली के पहाड़गंज एनजीओ से बरामद किया है। साथ ही एक 13 वर्षीय नाबालिक लड़की अपने घर से बिना बताए निकल गई थी।

जिसकी परिजनों ने अपने तौर पर काफी तलाश की लेकिन लड़की नहीं मिलने पर परिजनों के द्वारा थाना कोतवाली में लड़की के गुम होने की सूचना दी गई जिस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने 13 वर्षीय नाबालिक लड़की को भी पहाड़गंज दिल्ली के एनजीओ से सकुशल बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है। दोनों नाबालिक बच्चों का सीडब्ल्यूसी के सामने बयान करा कर वह नियमानुसार कार्रवाई करके दोनों बच्चों को परिजनों के हवाले किया है। दोनों बच्चों के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।
पुलिस प्रवक्ता।