श्री सनातन सेवा संगठन व सैक्टर-2 आरडब्ल्यूए ने गणतंत्र दिवस मनाया

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर-दो स्थित महर्षि भगवान परशुराम पार्क में श्री सनातन सेवा संगठन एवं स्थानीय आरडब्लयूए द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष अजय यादव तथा आरडब्ल्यूए प्रैसीडेंट एडवोकेट तेजपाल नागर के संयोजन में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने शिक्षाविद् एवं समाजसेवी भारत भूषण शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने सबसे पहले ध्वजारोहण किया और उसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत गाया। तत्पश्चात भारत भूषण शर्मा का आयोजक अजय यादव द्वारा फूलमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वहीं इस मौके पर क्षेत्र के नन्हें-मुन्हें बच्चो ने देशभक्ति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों व अतिथियों का मन मोह लिया।

 

वहीं सुन्दर प्रस्तुतियों के बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर उत्साहवर्धन भी किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् भारत भूषण शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकमनाएं देते हुए कहा कि आयोजकों द्वारा बड़ा ही सुन्दर कार्यक्रम आज प्रस्तुत किया गया है जिसमे उन्हें शामिल होने का मौका मिला है। इसके लिए वह आयोजकों और स्थानीय निवासियों को आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वह यहां अतिथि नहीं बल्कि वह यहां के ही निवासी है। उन्होंने कहा की श्री सनातन सेवा संगठन का उद्देश्य बड़ा ही सात्विक है जिसकी वजह से एक बार फिर से भारत को विश्व गुरु की उपाधि पूरी दुनिया में मिल सकती है। वहीं उन्होंने कहा की यदि श्री सनातन सेवा संगठन के माध्यम से क्षेत्र का कोई भी जरूरतमंद बच्चा उनके पास आएगा तो वह उसका निशुल्क प्रवेश अपने स्कूल में देंगे।