17वें भोजपुरी अवार्ड अवार्द में देव सिंह को मिला ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ के लिए बेस्ट निगेटिव रोल का अवार्ड

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : भोजपुरी सिनेमा के वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह अपनी कड़ी मेहनत और लाजवाब अभिनय दम पर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने में कामयाब हुए हैं और एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म करके इतिहास रच रहे हैं। जी हाँ! देव सिंह अपने अभिनय के दम पर आज भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना मुकम्मल स्थान बना चुके हैं। एक छोटे से सीन से अपना करियर शुरू करने वाले देव बताते हैं कि साल 2014 में गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड हो रहा था और किसी तरह एक पास का जुगाड कर अवार्ड में शिरकत किया था, लेकिन सबसे पीछे बैठा था। उस दिन मैंने एक सपना देखा था

 

कि मुझे भी ये अवार्ड सम्मान जरूर मिलेगा और आज लगभग 7 साल के बाद यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिला है। बता दें कि देव सिंह ने मंच पर अवार्ड लेते भावुक दिखे और कहा मेरी लाइफ में सब किस्मत से होता है। एक्टर नहीं बनना चाहता था, किस्मत ने अभिनेता बनाया। सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ का किरदार भी किस्मत से मिला और आज ये अवार्ड भी मिला। निर्माता अभिनेता यश कुमार और निर्देशक संजय श्रीवास्तव का दिल से आभार और धन्यवाद। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और यह रोल निभाने की जिम्मेदारी दी। भोजपुरी फिल्म अवार्ड के संस्थापक व आयोजक विनोद गुप्ता जी का और उनकी समस्त टीम का दिल से आभार। ज्यूरी मेम्बर का भी आभार मुझे ये सम्मान के लिए।