समाज सेवा में एक और कदम सोनी स्कूल में लगा निशुल्क: नेत्र व दन्त जांच शिविर

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : फरीदाबाद , डबुआ कॉलोनी में स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में निशुल्क: आंखो व दांतो की जांच का कैंप लगाया गया । यह कैंप “केवल प्रेम आंखो” के अस्पताल व क्लोव डेंटल, फरीदाबाद द्वारा सयुक्त रूप से लगाया गया। इस कैंप में लगभग 247 लोगो ने आंखो व दांतो की जांच करवाई। शिविर में लोगो को मुफ्त चश्मे व दवाई वितरित की गई, 19 लोगो को निशुल्क: मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।

स्कूल के चेयरमैन डॉ अमित जैन ने कहा कि डबुआ कॉलोनी में काफी लोगो ऐसे रहते हैं जो समय व पैसे के अभाव में आंखो व दांतो का जांच नही करवा पाते। इस तरह के कैंप लगने से वे अपनी आंखो व दांतो की समस्याओं के प्रति जागरूक होते है और बड़ी समस्या होने से पहले उसका निदान कर सकते है। अमित जैन एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों में युवा भाजपा नंगला मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी, रोटरी क्लब के सदस्यों, अस्पताल के अध्यक्ष सी.ए. अजीत पटवा, केडी शर्मा, डॉ अखिलेश शर्मा, डॉ नेहा बिधुड़ी, कन्हैया, मनीष जैन, वीरेंद्र, आदि का बुक्के देकर स्वागत किया व दोनो अस्पताल की टीम का इस सरहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.