क्राइम ब्रांच 48 ने देसी कट्टे सहित आरोपी को काबू करके उसे कट्टा सप्लाई करने वाले आरोपी को भी किया गिरफ्तार

Spread This
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा तथा एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण द्वारा अवैध हथियार रखने तथा सप्लाई करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आरोपी कट्टा खरीदने तथा दूसरा उसे सप्लाई करने वाला है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहित तथा विपिन का नाम शामिल है। आरोपी विपिन ने मोहित को कट्टा सप्लाई किया था। आरोपी मोहित तथा विपिन दोनों बुलंदशहर के बीबी नगर के रहने वाले हैं जिसमें से आरोपी विपिन बीपीनगर में परचून की दुकान करता है और मोहित फरीदाबाद के गौछी में रहता है और डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित को कल मुजेसर एरिया से देसी कट्टे सहित काबू किया था।

पुलिस द्वारा आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फरीदाबाद में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करता है। उसके साथी आरोपी विपिन का ताऊ डबुआ कॉलोनी में रहता है इसलिए विपिन फरीदाबाद अपने ताऊ के पास आता जाता रहता था। 5 महीने पहले आरोपी विपिन अवैध हथियार लेकर फरीदाबाद आया हुआ था। आरोपी मोहित को हथियार रखने का शौक है इसलिए उसने यह कट्टा विपिन से ₹5000 में खरीदा था। आरोपी मोहित की जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी विपिन को भी सेक्टर 48 एरिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विपिन ने एक देसी कट्टा इससे पहले एक मोहित नाम के अन्य व्यक्ति को भी सप्लाई किया था जिसे क्राइम ब्रांच द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कट्टा खरीदने वाले तथा उसे कटा सप्लाई करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।
Leave A Reply

Your email address will not be published.