क्राइम ब्रांच 65 ने देसी कट्टे सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread This
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नावेद खान है जो फरीदाबाद की शिव कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस थाना ओल्ड एरिया से अवैध हथियार सहित काबू कर लिया।

आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी को कट्टा रखने का शौक है और वह अपने दोस्तों में धौंस जमाने के लिए इसे किसी अनजान व्यक्ति से कट्टा खरीदकर लाया था जिसकी अभी जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता।
Leave A Reply

Your email address will not be published.