नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम से बीमारियों से बचा जा सकता: राजेश नागर

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : यूनिवर्सल अस्पताल बदरपुर द्वारा सुभाष अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से अस्पताल परिसर में फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का शुभारंभ तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने की किया। इस कैम्प में ईसीजी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, इकोए अल्ट्रासाउंड, ईएनटी एवं एक्स-रे टेस्ट पूरी तरह से नि:शुल्क किये गए। इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि इस तरह के कैम्पों का आयोजन हमेशा होता रहना चाहिए। श्री नागर ने इस मौके पर अस्पताल में आयोजित एसीएलएस ट्रेनिंग पास किये बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। विधायक श्री नागर ने कहा कि इस तरह के चैकअप करा कर आप भविष्य मेें होने वाली बीमारियों से अपने एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते है।

 

कैम्प में हृदय एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेस जैन, जच्चा बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ. रीति अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. रहमान, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय, फिजिशियन डॉ. सजीव दिवाकर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ चौहान, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश गौतम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.रतन, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति एवं फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. शरद ने लोगों को अच्छे स्वास्थ के बारे में सलाह दी। यूनिवर्सल अस्पताल की मेडिकल डारेक्टर डॉ. रीति अग्रवाल ने विधायक राजेश नागर का अभिनंदन व्यक्त करते हुए अस्पताल की सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि युनिवर्सल अस्पताल इस तरह के कैम्पों का आयोजन शहर के वंचित इलाको में करता रहता है।