सभी देशवासियों को बधाई, धर्म और सत्य में विश्वास को मजबूत करता है दशहरा: उपराष्ट्रपति धनखड़

Spread This

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार धर्म व सत्य में विश्वास को मजबूत करता है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने एक ट्वीट में धनखड़ के हवाले से कहा कि बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक यह पर्व, धर्म और सत्य में हमारी आस्था को दृढ़ करता है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि यह त्योहार देश में शांति, समृद्धि और सौहार्द लेकर आएगा।

IMAGES SOURCE : google

तो वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बुधवार को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व विजय का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।

दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री दशहरा के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे और कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा समारोह में भाग लेंगे।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari