फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश है। आरोपी पलवल के नया गाँव का रहने वाला है। आरोपी को थाना सदर बल्लभगढ़ के वाहन चोरी के मामले में समयपुर चुंगी से अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गिरफ्तार किया है।
आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ में चोरी के मुकदमो को सुलझाते हुए थाना सदर बल्लभगढ़ और धौज के मामले में 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है नशा पूर्ति व् शोक के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी 4 महीने पहले भी चोरी के मामले में जेल गया था जमानत पर आने के बाद आरोपी ने चोरी की वारदातों अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।