आम आदमी पार्टी हरियाणा में स्थानीय मुद्दों को लेकर लड़ेगी चुनाव : महेंन्द्र चौधरी

Spread This

फरीदाबाद : शनिवार को नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी एवं विधानसभा के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा में आयोजित की गई। मीटिंग में मुख्य अतिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी महेंद्र चौधरी एवं साउथ जोन के अध्यक्ष बीर सिंह सरंपच ने शिरकत कि। मीटिंग कि अध्यक्षता धर्मबीर भडाना ने कि। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए महेंन्द्र चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी। जिसमें दिल्ली की तर्ज पर मुख्यत: पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि शामिल होंगे। उन्होने कहा कि नगर-निगम चुनावो के लिए कार्यकर्ताओं को जी तोड़ मेहनत करनी होगी। नगर निगम पार्षद एवं मेयर के चुनाव सिंबल पर लड़े जाएंगे। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। इसी के साथ भाजपा सरकार पर तंज कस्ते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद का विकास नहीं, विनाश किया है। विपक्ष का कोई भी नेता l

 

कोई भी पार्टी जब इनके विकास कार्यों की पोल खोलता है, तो उसको ई डी व विजिलेंस का डर दिखाया जाता है। भाजपा के नेता स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में आए 2200 करोड़ रुपए भी डकार गए हैं। मगर, आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। इस क्रम में साउथ जोन के अध्यक्ष बीर सिंह सरंपच ने कहा कि प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढता जा रहा है और हरियाणा में दूसरी पार्टियों के दिग्गज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर निगम चुनावों में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की शुरुआत फरीदाबाद नगर निगम से ही होगी और जो कार्य दिल्ली की गरीब जनता के लिए किए हैं, वही सारे कार्य हरियाणा की जनता के लिए भी किये जायेंगे। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मजबूती से पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर तैयारी कर दी गई हैं और लगभग सभी वार्डों में उम्मीदवारों को तैयार किया जा रहा है। पार्टी नेतृत्व के आदेशानुसार उम्मीदवारों की घोषणा कर उनको मैदान में उतारा जाएगा। पार्टी में लगातार लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व एवं डॉ. सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन में लोग अधिक से अधिक आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जब से पंजाब के लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के मॉडल को अपनाया है, पूरे हरियाणा में आप पार्टी की सुनामी चल पड़ी है। इस अवसर पर प्रवेश मेहता, वाई. के. शर्मा, अखिल भड़ाना, लक्खा, काजल, उमा, सागर, लक्ष्मी नारायण सैनी, रिंकू, राहुल चौधरी, प्रमोद मिनोचा, महेश नौटियाल, चन्द्पाल, अरूण, राजिन्दर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।