फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread This
फरीदाबाद : तेरापंथ, जैन धर्म के परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्यों के युवा संगठन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने आज फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन अमृता अस्पताल के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के सहयोग से किया गया। शिविर में 80+ रक्तदाताओं ने कुल मिलाकर 50+ यूनिट रक्तदान किया।

 

अमृता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजीव सिंह ने कहा: “अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की पहल पर लगे इस रक्तदान शिविर का आयोजन करके हमें बहुत खुशी हो रही है। भारत को हर साल बड़ी मात्रा में ब्लड यूनिट्स की जरूरत पड़ती है। ऐसी पहलों से देश में ब्लड की पर्याप्त सप्लाई करने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी। मैं देश के युवाओं से अपील करता हूं कि वे हर साल नियमित रूप से रक्तदान करें।‌ इससे लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी।” उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बधाई भी दी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद में तेरापंथ के 21 से 45 वर्ष की आयु के युवा शामिल हैं और यह विश्व के रक्तदाताओं के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों में शुमार किया जाता है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने देश भर में इस तरह के एक हजार रक्तदान शिविर लगाए।