अभिनेता व समाजसेवीपंकज तिवारी (पप्पू तिवारी) का हुआ जोरदार स्वागत रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी, प्रतापगढ़ में

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) प्रतापगढ़: फिल्म अभिनेता व समाजसेवी पंकज तिवारी (पप्पू तिवारी) इन दिनों उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़, तहसील पट्टी में अपने पैतृक निवास में अल्प समय के लिए आए हुए हैं। उनके गांव आने की खबर से क्षेत्र में खुशी का माहौल दिखाई दिया है। उनके सामाजिक कार्यों और बढ़-चढ़कर लोगों की मदद में आगे रहने के कार्यों की लोग बाग भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। अपनी कर्म भूमि वापी, गुजरात व मुंबई से लेकर अपनी जन्मभूमि पट्टी, प्रतापगढ़ तक जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले पंकज तिवारी (पप्पू तिवारी) का रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी, प्रतापगढ़ में भव्य जोरदार स्वागत किया गया। जहाँ पर बहुत से विशिष्ट व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि ‘इस विद्यालय से अध्ययन कर न जाने कितने छात्र बड़े से बड़े पदों पर रहकर समाज सेवा कर रहे हैं। उन्हीं में से एक पंकज तिवारी (पप्पू तिवारी) भी हैं, जो गरीबों की सेवा उनके बच्चों के पठन-पाठन एवं वैवाहिक कार्यक्रम में सहयोग करते हैं। इनसे छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।’

स्वागत के कार्यक्रम के दौरान श्री पंकज तिवारी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान के साथ अपने अध्ययन समय के अनुभव को विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यालय को एक पंखा भी भेंट किया। छात्र-छात्राओं ने जोरदार तालियो से स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम में राजेश दूबे, राकेश मिश्रा, शिवपूजन पांडेय, पंकज तिवारी, शक्ति सिंह, पांडेय, अवनीस मिश्रा, वेद प्रकाश उपाध्याय, वरुण कुमार पटेल, संजय तिवारी, प्रमोद दूबे, नीलाभ मिश्र, देवी प्रसाद तिवारी, अवलेश कुमार, उमापतिपाल, इंद्र केश सिंह, सिद्धेश शुक्ला, जगन्नाथ यादव, प्रफुल्ल रावत, संदीप पांडे, हरिश्चंद्र मिश्र, साधुराम यादव, उमाकांत  तिवारी, विनोद मिश्र, अमित बरनवाल, बलवंत सिंह, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण मिश्र ने किया।