मनोहर सरकार जल्द देने जा रही 50 हजार नौकरियां – राजेश नागर

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद । राज्य की मनोहर लाल सरकार जल्द ही 50 हजार सरकारी नौकरियों की सौगात लोगों को देने जा रही है। यह बात तिगांव के विधायक राजेश नागर ने विनय नगर में आयोजित रोजगार मेले में कही। इस मेले में सैकड़ों लोगों को नौकरी मिली। वहीं विधायक ने जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल भी प्रदान किए। विधायक नागर ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार देश से बेरोजगारी को शून्य करने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में हमारी सरकार जल्द ही प्रदेश में ग्रुप सी और डी की करीब 50 हजार भर्ती निकालने जा रही है। विधायक राजेश नागर ने बताया कि वह अपने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कई रोजगार मेलों का आयोजन कर चुके हैं जिनका उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध करवाना है।

 

उन्होंने बताया कि परिवार का भरण पोषण करने के लिए हम सभी को रोजगार की जरूरत होती है। इसके लिए सरकारी नौकरियों के साथ साथ स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में नौकरी भी साधन हैं। जहां प्रदेश की सरकार अब तक करीब एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे चुकी है वहीं लाखों की संख्या में लोगों को स्वरोजगार द्वारा भी भरण पोषण का जरिया प्रदान कर चुकी है। इसी कड़ी में हमने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेलों का आयोजन किया है जिनके जरिए अब तक हजारों लोगों को निजी क्षेत्र में नौकरियां मिल चुकी हैं। विधायक राजेश नागर की पहल पर आज विनय नगर में भी एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें निजी क्षेत्र की करीब 30 कंपनियों ने भागीदारी कर बेरोजगारों को नौकरी के ऑफर दिए। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों को नौकरियां प्राप्त भी हुईं। इस आयोजन में समाजसेवी रूपा कुमारी ने प्रमुख रूप से सहयोग किया। वहीं पूर्व पार्षद राजेश तंवर, सुरेंद्र बिधूड़ी, बृजेश ठाकुर, महर चंद प्रमुख, अजब चंदीला, ओमेन्द्र सिंह, मनीष झा, अमित तंवर, जगेश खटाना, प्रहलाद शर्मा, वासुदेश भारद्वाज आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।