बिजली पानी सडक़ सीवर के मुद्दे पर लेकर नगर निगम चुनाव में उतरेगी आम आदमी पार्टी : धर्मवीर भड़ाना

Spread This
फरीदाबाद : बुधवार को आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर वार्ड नंबर 2 जितेंद्र पासवान, राजेश यादव, हरेंद्र यादव, महेंद्र, कन्हैया पाल, वकील शाह, शंभू शाह, भगवान सिंह, रामजीवन पासवान, गुलाब, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष, सुशील, मुन्ना मास्टर, अनिल भारद्वाज, कमल मिश्रा, संयम, पुनीत यादव एवं दर्जनों लोगों ने जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। धर्मबीर भड़ाना ने सभी का टोपी एवं पटका पहनाकर स्वगत किया। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है यह बहुत अच्छी बात है आज के समय में हर कोई अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली मॉडल से प्रभावित है।

उन्होने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, सडक़ एवं सीवर के मुद्दे को लेकर नगर निगम चुनाव में उतरेगी और भारी वोटो से जीत भी हासिल करेगी। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। जिस प्रकार से पूरे हरियाणा में युवा, महिलाएं एवं सभी वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, उससे पार्टी को लगातार मजबूती मिल रही है। भड़ाना ने भाजपा सरकार के विकास के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मगर, आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी और हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त बना कर ही रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सचिव भीम यादव, वरिष्ठ नेता राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता राकेश भढ़ाना, प्रदेश सचिव मंजू गुप्ता, राकेश प्रसाद, हरजिंदर मेंदीरत्ता, संजय जुनेजा, राम गौर, सुभाष बघेल, हिमांशु सेठी, चंद्रपाल, देव कुमार, सत्येंद्र शर्मा, शुभ अंकित गुप्ता, देवराज गॉड, संदीप राव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.