बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल के हाथो से सम्मानित हुए अभिनेता विजय कश्यप

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज) लखनऊ – वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु यादव ने बताया कि एक्टर मॉडल विजय कश्यप को कल शाम दिल्ली में आयोजित ग्लैम इंडिया प्रेसिटिजियस इंटरप्रेनियर अवार्ड शो में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल के हाथो यूट्यूबर एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर वहां कई सारे सम्मानित लोग थे जिनमे से इस अवॉर्ड शो के आर्गनाइजर अरुण जैन भी मौजूद रहे विजय कश्यप ने सभी को धन्यवाद कहा और बोले ये आप सभी के प्यार आशीर्वाद से संभव हुआ ऐसे ही अपना प्यार आशीर्वाद बनाए रखे। बता दे विजय कश्यप  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक कस्बे से है।

उन्होंने बताया कि कोई भी काम आसानी से नही होता उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है मैंने अभी तक जो भी किया है उसके लिए ही मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी और अभी भी स्ट्रगल कर रहा हूँ। विजय कश्यप ने कई भोजपुरी और हिंदी अल्बम और एक भोजपुरी फ़िल्म में अभिनय किया है जो दर्शको को काफी पसंद आया था इसके साथ साथ मैं रंगमंच भी लगातार 4 वर्षो से करता आ रहा हूं। इस साल भी विजय कश्यप के कई सोंग्स आने वाले है बस आप सभी अपना प्यार आशीर्वाद ऐसे ही विजय कश्यप पर बनाए रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.