जांगिड़ मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल ने किया प्रथम गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2022 मे सहयोग : गुंजन मेहता

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज 24) गुरुग्राम : रेखा वैष्णव : पूरे देश मे इलेक्ट्रिक व्हीकल में अपना राष्ट्र स्तरीय नाम बनाने वाली कम्पनी एक बहुत बड़ा ब्रेंड जांगिड़ मोटर्स आगामी आयोजन प्रथम गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2022 में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।
जांगिड़ मोटर्स कम्पनी के डारेक्टर राजेश शर्मा ने सेक्टर 37 इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन व नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल सामाजिक संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया व इस आयोजन में अपना स्टाल बुक किया।

उनसे खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा देश के अन्य शहरों में भी होने वाले एक्स्पो में लगाए गए स्टाल्स पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व देश के परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी व कई अन्य बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है।
राजेश शर्मा जी की सोच ने देश को इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में परिवहन व रिक्शा चालकों को एक नया विकल्प दिया है।
हमारी टीम आपकी इस सोच को व जांगिड़ मोटर्स को हृदय से बधाई देती है व आशा करती है कि आप इसी तरह राष्ट्र का नाम आगे बढ़ाएंगे ।
आज आपकी इसी सोच के कारण वोकल फॉर लोकल के सपने को सच करते देश के लाखों युवाओ को रोजगार मिल रहा है।