ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए जांच कराने के संकेत, ‘नशे’ के चलते CM भगवंत मान को लुफ्थांसा विमान से उतारा

Spread This

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को कथित तौर पर जर्मनी के लुफ्थांसा विमान से उतारे जाने के मामले में अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है। दरअसल, इस घटना की जांच की मांग की जा रही है जिस ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह घटना जर्मनी में घटी थी, जिसके लिए हमें पहले तथ्यों की जांच करनी होगी। मुझे भेजे गए अनुरोध के आधार पर मैं निश्चित रूप से इस पर गौर करूंगा।

दरअसल,  भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिल्ली जाने वाली उड़ान से कथित तौर पर अत्यधिक नशे में होने की वजह से उतारा गया था जिसके बाद इन आरोपों पर जांच कराने के संकेत नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए हैं।

इससे पहले विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने भगवंत मान पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिल्ली जाने वाली उड़ान से उतार दिया गया क्योंकि वह ‘नशे’ में थे। हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों को खारिज किया।