केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मुख्यालय आर्य समाज कबीर बस्ती,पुरानी सब्जी मंडी, दिल्ली में सोल्लास संम्पन्न हुई । बैठक में निश्चय हुआ कि आगामी ग्रीष्मावकाश में युवा पीढ़ी को मातृ-पितृ भक्त,ईश्वर भक्त व देश भक्त निर्माण करने का अभियान चलाया जाएगा ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आज चरित्रवान, संस्कारित,सुसंस्कृत युवाओं का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता रहेगी । आज वर्धआश्रम खुल रहे है यह चिंता का प्रश्न है कि नई पीढ़ी में माँ बाप की सेवा भावना में कमी आयी है । उन्होंने विशाल युवा चरित्र निर्माण शिविर वीर भरत की जन्म स्थली गुरुकुल कण्वाश्रम, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में 4 जून से 12 जून 2022 तक आयोजित करने की घोषणा की । शिविर में 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के युवक लिए जायेगे उन्हें योगासन,दंड बैठक,लाठी,जुडो कराटे, बॉक्सिंग व आत्म रक्षा शिक्षण दिया जायेगा व वैदिक संस्कृति की जानकारी दी जायेगी । इसके साथ ही आचार्य अखिलेश्वर जी की अध्यक्षता में योगसाधना शिविर भी चलेगा । योगिराज विश्व पाल जयन्त योग व ध्यान करवायेगे ।

इसके साथ ही देश के विभिन्न स्थानों पर भी शिविर लगेंगे व युवा संस्कार अभियान चलाया जाएगा । बैठक का शुभारंभ आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ के साथ किया व नववर्ष के उपलक्ष्य में सभी को ओम ध्वज वितरण किये गए । राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गाजियाबाद से 50 युवक भेजने की घोषणा की । प्रमुखरूप से ओम सपरा,यज्ञ वीर चौहान,रामकुमार सिंह आर्य,महावीर सिंह आर्य,रीता जयहिंद,देवेन्द्र भगत,दिनेशसिंह आर्य,माधवसिंह आर्य,गौरव झा,सुनील खुराना,संतोष शास्त्री,प्रतिभा सपरा,राधा कांत शास्त्री, जितेंद्रसिंह आर्य,नेत्रपाल आर्य आदि ने भी अपने विचार रखे ।