अंशिका रिकॉर्ड्स का मेला स्पेशल गाना “जमूरा” कल सुबह हो रहा है रिलीज

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार : मशहूर म्यूज़िक कम्पनी अंशिका रिकॉर्ड्स से कल 16 अक्टूबर को सुबह 6:15 बजे एक मेला स्पेशल गाना “जमूरा” रिलीज होने जा रहा है। शिल्पी राज द्वारा गाए गए इस गाने में तोशी द्विवेदी ने नौटंकी वाली के रोल में बेहतरीन परफॉर्मेंस पेश किया है। रिलीज होने वाले गाने में जमूरा, बंदर और भालू का नाच भी देखने को मिलेगा। यानि कि गाना पूरी तरह हंगामा मचाने वाला है। इस गाने का टीज़र सोशल मीडिया में आउट होते ही काफी पसंद किया जा रहा है। लोग गाने का इंतजार कर रहे हैं। टीज़र में गाने की झलक दिख रही है। गांव में जिस तरह मेला लगता है और जमूरा, बंदर भालू का नाच और प्रोग्राम होता है, उसी तरह इसे शूट किया गया है। जमूरा का म्यूज़िक अजय यादव (वीएसएस स्टूडियो)ने तैयार किया है। इसके वीडियो डायरेक्टर शिवम यादव हैं। प्रोड्यूसर अक्षय सिंह, एडिटर विवेक हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.