झील में मिला महिला का शव, नहीं हुई पहचान
तोशाम : तोशाम झील में अज्ञात महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और झील के अंदर से शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी उसी पर जांच करते हुए शव को कब्जे में लिया है और शव एक अज्ञात महिला का है जिसकी जांच की जा रही है। महिला की पहचान के लिए शव 72 घंटे के लिए शव गृह में रखवा दिया है।