लाडो मद्धेशिया से तोशी द्विवेदी ने पूछा – ‘भतरा गोर बा कि ना’, गिरीराज म्यूजिक ने जारी किया वीडियो

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : लाडो मद्धेशिया और तोशी द्विवेदी का भोजपुरी गाना ‘भतरा गोर बा कि ना’, गिरीराज म्यूजिक ने किया रिलीज भोजपुरी संगीत जगत में युवा स्टार गायक व नायक लाडो मद्धेशिया अपनी मधुर गायकी से परचम लहरा रहे हैं। इन दिनों उनके आवाज का जादू खूब चल रहै है। ऐसे में लाडो की आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘भतरा गोर बा कि ना’ ऑडियंस के बीच आया है, जिसके वीडियो में लाडो मद्धेशिया से तोशी द्विवेदी मन मोह लेने वाला अदाकारी करते हुए दिख रहे हैं। उनकी लाजवाब जोड़ी देखते ही बन रही है। पंडित और जजमान की केमेस्ट्री हर किसी को रिझा रही है। मस्ती से भरा यह गाना गाना ‘भतरा गोर बा कि ना’ गिरीराज म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में जहाँ लाडो मद्धेशिया पंडित जी के रूप में में दिख रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी ट्रेडिशनल ड्रेस व वेस्टर्न लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इसका वीडियो बहुत ही शानदार बनाया गया है। इसका फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन किया गया है। इस गाने की बोल बहुत ही सरल है जोकि आसानी से हर किसी के जुबान पर आ जाता है। इस गाने में लाडो मद्धेशिया अपनी गायकी और अभिनय से अपने फैंस व चाहने वालों पर जादू चलाकर फुल इंटरटेनमेंट कर रहे हैं।

लिंकः https://youtu.be/E0CPxCeMIic

बता दें कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भोजपुरिया ऑडियंस के लेकर बेहतरीन से बेहतरीन गाने लेकर आ रही है। इस म्यूजिक कंपनी से शादियों के मौसम में शादी विवाह से जुड़ा हुआ गाना लेकर प्रस्तुत हुई है। इस गाने में दिखाया गया है कि ऐक्ट्रेस तोशी द्विवेदी अपनी शादी लेकर असमंजस में है, क्योंकि उसकी परेशानी की वजह दूल्हे को लेकर है वह पंडित जी बने लाडो मद्धेशिया को अपना हाथ दिखाते हुए पूछती है कि ‘उसे भतार गोरा मिलेगा कि नहीं’, यह बात जानने के लिए वह पंडित जी बार बार पूछने जाती है और जबरदस्त केमेस्ट्री जमाते हुए अपनी अदाओं की जलवा बिखेर रही है।

गिरिराज म्यूजिक प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘भतरा गोर बा कि ना’ को जहां लाडो मद्धेशिया ने अपनी खास शैली में गाया है, वहीं इस गाने के गीतकार धर्मेन्द्र यादव हैं, वहीं संगीतकार पवन यादव ने मधुर संगीत से सजाया है। इस गीत के निर्माता मुकेश गिरी (रिंकू) हैं। कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, एडीटर प्रवीण यादव, डिजाइनर सुंदर राज हैं। डीआई इंदर यादव ने किया है। मैनेजमेंट नीरज प्रताप यादव, स्पेशल थैंक्स चन्दन वर्मा, गुरु जी अमित ओझा, ब्लेसिंग्स आरिफ भोजपुरिया का है।