रितेश पांडे ने अपनी मेहबूबा चाँदनी सिंह से किया प्यार का इजहार, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ’अँखिया के दरिया में’

Spread This

MAMENDRA KUMAR (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी के सुपर स्टार रितेश पांडे और क्यूट एक्ट्रेस चाँदनी सिंह की रोमांटिक जोड़ी ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। इस जोड़ी में जब भी कोई गाना को लेकर आते हैं तो रोमांस का तड़का लगाकर वे लोगों को दीवाना बना देता है। ऐसे में रितेश पांडे और सिंगर हनी बी की मधुर आवाज में गाया हुआ बहुत ही प्यारा रोमांटिक सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। विशाल समुद्र के किनारे उठती हुई लहरों के बीच दिल लुभाने वाले नजरों के साथ रितेश पांडे और चांदनी सिंह दिल लुभा रहे हैं। वे एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए इस गाने के वीडियो में एक दूसरे की खूबसूरती की तारीफ और प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में जहां रितेश पांडे हैंडसम लुक में लाल

शर्ट पहने अपने फैंस और चाहने वालों को दीवाना बना रहे हैं। वहीं खुले लंबे बाल लहराते हुए हरी साड़ी पहने चांदनी सिंह अपनी नजाकत से लोगों के दिलों पर कयामत उठा रहे हैं। इस गाने का पिक्चराइजेशन इतना बढ़िया किया गया है कि बार-बार इस गाने को देखने और सुनने का मन करता है। रितेश पांडे की मन मोह लेने वाली आवाज का जादू और अभिनय का जलवा दिल लुभा रहा है तो वहीं चांदनी सिंह की मंद मंद मोहिनी मुस्कान मंत्र मुग्ध कर दे रही है। इस गाने को लिखा है गीतकार शेखर मधुर ने, संगीत दिया है संगीतकार साहिल खान ने।

लिंक : https://youtu.be/pVGwvLp85_Y?si=r39sgh8j48OrobB1

इस गाने के वीडियो में रितेश पांडे अपनी महबूबा चाँदनी सिंह से अपने दिल की बात इजहार करते हुए कहते हैं कि…
‘अपने अँखिया के दरिया में डूब जाये द ए जान, तू एतना बाड़ू सुघर लागे ना केहू के नजर, खिलल रहे रूपवा के चाँन…अपने अँखिया के दरिया में डूब जाये द ए जान…’

बता दें कि यह रोमांटिक गाना ‘अँखिया के दरिया में’ तन्वी मल्टीमीडिया बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘दीपक किराना भंडार’ का है। इस फ़िल्म के निर्माता दीपक शाह हैं। कहानीकार एवं निर्देशक धीरू यादव हैं। मुख्य कलाकार रितेश पांडे, चांदनी सिंह, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, महेश आचार्य, गौरी शंकर, अनूप अरोरा, भानु पांडेय आदि हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रणब किशोर दास हैं। पटकथा और संवाद तौहीद खान ने लिखा है। संगीतकार साहिल खान हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, संतोष पुरी व आज़ाद सिंह, शेखर मधुर हैं। डीओपी सत्य प्रकाश, एडिटर गुरजेंट सिंह, प्रोडक्शन कंट्रोलर शैलेन्द्र सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर मजर खान, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, एंथोनी, आर्ट डायरेक्टर चन्द्र शेखर, राजू वर्मा हैं। पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो में किया गया है। इस फ़िल्म का राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।