बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023 समारोह का आयोजन 2 दिसम्बर को ….

Spread This

Mamendra kumar (CHIEF Editor DISCOVERY NEWS 24) : महाराष्ट्र की चर्चित समाजसेवी संस्था कृष्णा चौहान  फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक/संचालक डॉ. कृष्णा चौहान आगामी 2 दिसम्बर को ‘बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023’ के 5वें सीज़न का आयोजन अंधेरी (पश्चिम) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में करने जा रहे हैं। इस अवार्ड समारोह में प्रतिष्ठित पत्रकार सहित बॉलीवुड से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन को सम्मानित किया जाएगा। अवार्ड समारोह के मामले में शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ. कृष्णा चौहान ने पिछले दिनों दीपावली मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन मेयर हॉल परिसर में किया था।

इस कार्यक्रम में सिंगर डॉ.अंजली, सिंगर मंगेश, ग्राफिक डिज़ाइनर आर राजपाल, लेखक पी के गुप्ता, पप्पू कुमार, और मीडिया से डॉ. केवल कुमार, गाज़ी मोइन, दिलीप पटेल, और प्रेस फोटोग्राफर दिनेश सहित यहां कई लोगों को कृष्णा चौहान ने स्पेशल दीवाली गिफ्ट दिया था। डॉ कृष्णा चौहान पिछले दो दशक से फिल्म जगत में फिल्ममेकर के रूप में क्रियाशील हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं डॉ  कृष्णा चौहान के द्वारा निर्मित व निर्देशित म्यूजिक वीडियो ‘ज़िक्र तेरा’ युवा दिलों को धड़काने में कामयाब साबित हुआ है। उनकी नवीनतम हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ बहुत जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave A Reply

Your email address will not be published.