एसआरएस पर्ल फ्लोर आरडब्ल्यूए चुनाव में ओ.पी. मिश्रा गुट की बम्पर जीत

Spread This

Mamendra kumar (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद : एसआरएस पर्ल फ्लोर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में प्रैसीडेंट ओ.पी. मिश्रा गु्रप ने पूर्व प्रैसीडेंट सुभाष नरवाल ग्रुप पर क्लीन स्वीप कर बम्पर जीत हासिल की। सुभाष नरवाल गु्रप में से सिर्फ एक एग्जीक्यूटिव मैम्बर ही किसी तरह जीत दर्ज कर पाया। जबकि बाकी सभी पदों पर ओ.पी. मिश्रा गु्रप ने जीत हासिल की। पर्ल फ्लोर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लिए कराए गए चुनाव में कुल 425 वोटर में से 372 वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया। जिस हिसाब से ओ.पी. मिश्रा गु्रप ने जीत हासिल की उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि परलियन सुभाष नरवाल ग्रुप को क्लीन स्वीप करने का पहले ही मूड़ बनाए बैठे थे। प्रधान पद के उम्मीदवार ओ.पी. मिश्रा ने 189 मत हासिल कर नरवाल ग्रुप के प्रधान पद के उम्मीदवार गोपाल मिश्रा को 10 मतों के अन्तर से हरा दिया। जबकि सीनियर वाईस प्रैसीडेंट पद के उम्मीदवार नेत्रपाल सिंह ने राजेश शर्मा को 53 मतों के अन्तर से हरा दिया। वाइस प्रैसीडेंट पद के उम्मीदवार शैलेन्द्र मिश्रा ने शैलेन्द्र सिंह को 56 मतों के अन्तर से हराया।

वहीं महासचिव पद के उम्मीदवार प्रवीन शर्मा ने विवेक कुमार राय को 78 मतों के भारी भरकम मतों के अन्तर से हराया। वाइस जरनल सैकेट्री पद के उम्मीदवार चरण सिंह ने संजय कुमार को 57 मतों के अन्तर से हराया तो संयुक्त-सचिव पद के उम्मीदवार अमित मिश्रा ने गोपेश शर्मा को 51 मतों के अन्तर से हराया। डिप्टी सैकेट्री पद पर महासंग्राम रहा। वहां भी गणेश मिश्रा ने पीके मालवीय को 2 मतों के मामूली अन्तर से हरा दिया। कोषाध्यक्ष पद पर राजीव रोहिल्ला ने केशव झा पर 9 मतों के अन्तर से जीत हासिल की, तो संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर ओ.पी. मिश्रा गुट के सत्यप्रकाश ने मृत्युजंय सिंह पद 55 मतों से जीत हासिल की। एग्जीक्यूटिव मैम्बर पद पर सबसे बड़ी जीत चंदन शर्मा ने 219 मत हासिल कर दर्ज की। सुभाष नरवाल गु्रप की अर्चना गौड़ ही एकमात्र ऐसी प्रत्याशी रही जो किसी तरह जीत हासिल करने में कामयाब रही। इसके अलावा ओ.पी. मिश्रा ग्रुप के राजेन्द्र पाल चुघ, मोना सिन्हा, दीपक शर्मा, अर्चना दर्द, सुभाष कुमार झा, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अनुपमा राजपूत, दीपक गुप्ता, सुनील कुमार व श्रीमती शुभम सिंह ने एग्जीक्यूटिव मैम्बर का चुनाव जीता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.