यूथ स्टार विमल पांडेय की ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ का तीसरे सप्ताह में भी जलवा कायम

Spread This

Mamendra kumar (CHIEF Editor DISCOVERY NEWS 24) : यूथ स्टार विमल पांडेय ने मारी बाजी, ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को तीसरे हप्ते में भी फहराया परचम यूथ स्टार विमल पांडेय की फ़िल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को यूथ का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिल रहा है और यही वजह है कि इस फिल्म को यूथ सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म को उत्तर प्रदेश के सिनेमाहॉल में तीसरे सप्ताह भी खूब आशीर्वाद, प्यार मिल रहा है। फिल्म का बेहतर प्रोमोशन और डिस्ट्रीब्यूशन करके विमल पांडेय ने साबित कर दिया कि अगर सही से सिनेमाघरों तक फिल्म पहुँचाई जाय और फ़िल्म का प्रोमोशन सही से किया जाय तो सिनेमा हॉल में दर्शक फिल्म देखने आएंगे जरूर। विमल पांडेय, पूनम दूबे, आयशा कश्यप स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को फर्स्ट वीक में सिनेमाहॉल के गेट पर हॉउसफुल का बोर्ड भी लगा हुआ दिखा। किसी नये स्टार की फिल्म हॉउसफुल होना बहुत बड़ी बात है और इससे यह संदेश जाता है कि अच्छी फिल्मों को सिनेमाहॉल में रिलीज करने पर दर्शकों का रिस्पांस मिलता ही है। तीसरे वीक में सिनेमाघरों में रिस्पांस को देखते हुए अपने फैंस व दर्शकों को धन्यवाद देते हुए विमल पांडेय ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में एक बार फिर उतरे फिल्म स्टार विमल पांडेय अपनी फिल्म वितरक कंपनी ‘विमल कुमार पाण्डेय इंटरटेनमेंट’ द्वारा उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को रिलीज किया है।
चिगी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म हीरा बाबू एमबीबीएस के निर्माता संजय कुमार जैन हैं। निर्देशक अखिलेश पांडेय हैं, कथा, पटकथा और संवाद अखिलेश पांडे ने ही लिखा है। डीओपी विष्णु (फिल्मी रूट), सुमित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार अखिलेश पांडेय, संदीप साजन, संतोष पुरी हैं। एक्शन मास्टर दिनेश यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। कला सौरभ मुखर्जी का है। फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पाण्डेय, पूनम दूबे, आयशा कश्यप, आनंद मोहन, रोहित सिंह मटरू, प्रेम दूबे, सी. पी भट्ट, प्रदीप देव, शाईना सिंह इत्यादि हैं। फिल्म के मार्केटिंग हेड दिलशाद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.