शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का छठ गीत ‘छठी घाट’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

Spread This

Mamendra kumar (CHIEF Editor DISCOVERY NEWS 24): लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू होने में बस एक ही दिन बाकी है। पूजा की लगभग सारी तैयारियां भी हो चुकी है। छठ पूजा में क्या-क्या सामाग्री लगती है, इसका बहुत बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है और पूजा के विधि विधान में लगने वाली सारी चीजें इकट्ठा की जा रही है। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी छठ माता के भक्तों एवं श्रोताओं के लिए एक से बढ़कर एक छठ गीत हर वर्ष की भाँति इस साल भी लेकर आई है। इसी क्रम में यह म्यूजिक कंपनी एक और प्यारा छठ गीत ‘छठी घाट’ लेकर आई है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को सिंगर शिवानी सिंह ने बहुत ही भक्ति भाव में गाया है।

जोकि सुनने में बहुत मधुर लग रहा है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बहुत प्यारा परफॉमेंस किया है। ट्रेडिशनल लुक में छठ व्रत करने वाली छठ बरती के रोल में वह भाव विभोर कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाये नाचते गाते माही सबका मन मोह रही हैं। इस गाने का ऑडियो और वीडियो बड़ा कमाल का बनाया गया है। यह वीडियो सांग बहुत ही मार्मिक बनाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे छठ बरती छठ पूजा की तैयारी कर रही हैं और एक दूसरे से छठ व्रत के बारे में बात कर रही हैं। वीडियो में माही श्रीवास्तव नाचते गाते और छठ पूजा की तैयारी करते हुए कह रही हैं कि ‘हरी हरी बंसवा के हरी हरियर बहंगिया, ऊहे बहँगी जाला छठी घाटे हो…  हरी हरी फलवा से भरल दउरवा, दउरा लेके जाला सभी माथे हो…’

लिंकः https://youtu.be/-tnfFpW-vGs?si=iuueshe3fEbBIty2

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत ‘छठी घाट का फिल्मांकन बहुत ही प्यारा किया गया है। इसके वीडियो में छठ पूजा की विधि विधान को विधिवत दिखाया गया है। इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर शिवानी सिंह, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं। इसके गीतकार आशुतोष तिवारी हैं। संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। वीडियो निर्देशक दिनेश जी, डीओपी सोनू, एडिटर मीत जी हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.