एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपए र‍िश्वत लेते दारोगा को रंगे हाथों दबोचा, यूपी में फ‍िर शर्मसार हुई खाकी

Spread This

उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने मंगलवार को यहां एक उप निरीक्षक (दारोगा) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गंज थाने के थाना पाखर चौकी प्रभारी (उप निरीक्षक) सुधीर कुमार को एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। अधिकारी के अनुसार दरोगा एक पीड़ित से उस मामले में रिश्वत की मांग रहे थे, जिसकी वह विवेचना कर रहे थे। पीड़ित अकरम ने इसकी शिकायत पुलिस की मुरादाबाद एसीओ टीम से की थी और तय कार्यक्रम के मुताबिक जब वह एसआई को रिश्वत देने पहुंचा तो टीम ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया।

दारोगा 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, एसीओ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद फैजल सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुलिस कर्मी द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि उप निरीक्षक सुधीर कुमार जब मंगलवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे, तभी रंगे हाथ पकड़े गये। इस मामले में एसीओ की ओर से सुधीर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

NEWS SOURCE : punjabkesari

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले  के भोपा थाना इलाके में निरगाजनी झाल गांव के पास कैनाल रोड पर मंगलवार शाम एक कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। भोपा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव शर्मा ने बताया कि कार सवार उत्तराखंड से बडसू गांव जा रहे थे, तभी कार में आग लग गई। इस घटना में निशु कुमार (30) कार में फंस गए और उनकी मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी प्रीति, बेटा और चालक रमन गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएचओ ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave A Reply

Your email address will not be published.