नेहा श्री के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता, मोटकी दुल्हनिया बनकर आएंगी फैंस के बीच

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी की लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जोकि उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। उनके जन्मदिन की बधाईयों एवं शुभकामनाएं देने वालों का दिन-रात तांता लगा रहा। नेहा श्री ने सभी शुभचिंतकों व फैंस को से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। साथ ही इनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘मोटकी दुल्हनिया’ को लेकर वे सुर्खियों में हैं। केंद्रीय भूमिका में नेहा श्री टाइटल रोल मोटकी दुल्हनिया के रूप में फैंस व आडियंस के बीच आने वाली हैं। इस किरदार को जीवंत करने के लिए उन्होंने अपना वजन भी काफी बढ़ाया है, ताकि रीयल में मोटकी दुल्हन दिखें और किरदार के साथ न्याय हो सके।

गौरतलब है कि नेहा श्री ने राजस्थानी सिनेमा, हिंदी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मों में शानदार अभिनय करके अमिट छाप छोड़ चुकी हैं। उन्होंने भँवरी, तांडव, हुकुम, माटी का लाल मीणा गुर्जर, थोर, बाबुल री चुंदड़ी सहित कई राजस्थानी फिल्मों सशक्त अभिनय किया है। वहीं हिंदी फिल्में मिस्टर मजनूं, मुआवजा-एक मीठा जहर, लास्ट टारगेट, पीजी गर्ल्स, दिल की आरजू, हम हैं वंडर बॉयज में शानदार अभिनय किया है।

अब भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो मेगास्टार रवि किशन के साथ राधे, सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ साजन चले ससुराल, लाडला, पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ योद्धा अर्जुन पंडित, अरविन्द अकेला कल्लू के साथ सजना मंगिया सजाई द हमार, त्रिदेव, प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ पड़ोसन, आदित्य ओझा के साथ सुगना 2, प्रमोद प्रेमी यादव के चना जोर गरम सहित कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदायगी से नेहा श्री ने दिल जीता है। इसके साथ ही नेहा श्री ने एक्टिंग के साथ-साथ फ़िल्म निर्माण में भी बतौर प्रोड्यूसर कदम रखा है। उन्होंने नेहा श्री एंटरटेनमेंट बैनर तले चना जोर गरम, राधे, पड़ोसन सहित कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया है। उनके प्रोडक्शन हाउस से आने वाली भोजपुरी फिल्में ‘तेरा मेरा साथ रहे’ (जिसका फर्स्ट लुक आ चुका है), ‘मोटकी दुल्हनिया’ सहित कई फ़िल्म रिलीज होने वाली हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.