जी-20 में छिपा है गीता का सार : शहजाद पूनावाला

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : पूरे हरियाणा प्रदेश में सबसे पहले फरीदाबाद में हुई G-20 की बैठक, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने युवाओं को भाजपा की उपलब्धियां गिनाई । G20 से पहले यह Y20 की चौपाल फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ तहसील में अग्रवाल कॉलेज में संपन्न हुई जिसमें भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, आईएएस गरिमा मित्तल, बडखल से विधायक सीमा त्रिखा और भाजपा युवा मोर्चा फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला उपस्थित रहे । इस y20 की चौपाल में शहजाद पूनावाला ने बताया कि गीता से प्रेरणा लेते हुए भाजपा सरकार ने जैसे गांव में आई से इनोवेशन पीसी टेक्नोलॉजी और ऐसे अंत्योदय तक की राह को कैसे सुलभ किया है

आईएएस गरिमा मित्तल ने भी आईएएस बनने से लेकर महिला सशक्तिकरण के लिए युवाओं को राह दिखाई साथी विधायिका सीमा त्रिखा भी अग्रवाल कॉलेज की छात्राओं के साथ रूबरू हुई वही गोपाल शर्मा ने बताया कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए युवाओं की साझेदारी कितनी जरूरी है । इस मौके पर अग्रवाल कॉलेज के सेक्रेटरी दिनेश अग्रवाल ने भी Y20 जैसी महा चौपाल आगे भी कराने का विश्वास दिलाया । इस मौके पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगेश तेवतिया, कार्तिक वशिष्ठ, गौतम भड़ाना, मनीष यादव, कुशल ठाकुर, समीर टंडन समेत पूरी टीम उपस्थित रही ।