चुन्नू सिंगापुरी का स्थगित करना पड़ा 24 मार्च को देवरिया में होने वाला लाईव शो

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज): हरफनमौला एक्टर, सिंगर, सुपर खिलाड़ी, फिल्म प्रोड्यूसर चुन्नू सिंगापुरी का होने वाला लाइव शो भारी मन से कैंसिल करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया में 24 मार्च 2023 को म्यूजिकल लाईव शो चुन्नू सिंगापुरी करने वाले थे, मगर ओला-वृष्टि और असमय बरसात की वजह से खराब मौसम खराब होने के कारण लाईव शो कैंसल करना पड़ा है। यह जानकारी चुन्नू सिंगापुरी के सहयोगी प्रदुमन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक अकाउंट वीडियो जारी करके दी है। गौरतलब है कि इन दिनों ‘चुन्नु सिंगापुरी प्रोडक्शन’ के बैनर तले हिंदी फ़िल्म ‘जिला देवरिया’ की शूटिंग देवरिया में जोर शोर भव्य पैमाने पर की जा रही है। जिससे देवरिया व आसपास के क्षेत्रों में हर्ष की लहर है। लोगों में इस बात की खुशी है

 

कि चुन्नू सिंगापुरी अपने क्षेत्र और अपने गाँव जवार में सिंगापुर से आकर फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं होने वाले लाईव शो म्यूजिकल से  क्षेत्रवासियों की खुशी दोगुनी हो गई थी, मगर खेद के साथ निरस्त करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि चुन्नु सिंगापुरी प्रोडक्शन प्रस्तुत हिन्दी फिल्म ‘जिला देवरिया’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया की पृष्ठभूमि पर आधारित लोकल भाषा में बन रही है। इस फ़िल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर टैलेंटेड निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री संभाल रहे हैं। इस फिल्म की निर्मात्री रेणु पाठक हैं। फ़िल्म के लेखक संदीप कुशवाहा हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार चुन्नू सिंगापुरी, नेहा वाहिले, मनोज द्विवेदी, साहिल शेख, प्रदुमन सिंह, जेपी सिंह, नूर अहमद, पुन्नू पांडेय, जय मिश्रा, रणवीर सिंह, रवि तिवारी, चंदन कश्यप, महेश वर्मा, बाल मुकुंद आकाश आदि हैं।